Followers

Friday, January 29, 2016

शहर में कॉस्मेटिक एक्ट का उल्लंघन कर धड़ल्ले से बिक रहे नकली सौंदर्य प्रसाधन

नहीं होती कार्रवाई,कॉस्मेटिक से बीमारी का बढ़ा खतरा 
शहर में इन दिनों खुले आम कॉस्मेटिक एक्ट की धज्जियां उड़ा कर नकली कॉस्मेटिक्स का उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। इससे लोगों को समय से पहले ही बाल पकने, चेहरे पर सफेद दाग तथा चर्म रोग से संबंधित कई बीमारियां हो रही हैं। दुकानदारों और ब्यूटी पार्लरों द्वारा मापदंड का ख्याल नहीं रखा जाता। पैसे कमाने की धुन में वह इन कॉस्मेटिक वस्तुओं का उपयोग धड़ल्ले से कर रहे हैं। इनमें भी कुछ ऐसे सामान हैं, जिसे प्राय: सभी दुकानों में बेचा जा रहा है। जो बिना फार्मासिस्ट की जांच के उपयोग में नहीं लाना है। लेकिन शायद इन नियमों के बारे में न तो दुकानदारों को जानकारी है और न ही जिम्मेवार लोगों को। इसकी वजह से बिना मापदंड के ही दुकानदार और ब्यूटी पार्लर वाले पाउडर, शैम्पू, कोल्ड क्रीम, फेस वॉश, स्नो पाउडर जैसी कॉस्मेटिक वस्तुएं उपभोक्ताओं को दे रहे हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा संबंधी बीमारी हो सकती है, लेकिन लोग इससे अजनान हैं।

मापदंड निर्धारित हैं
इन कॉस्मेटिक वस्तुओं को रखने के लिए भी मापदंड निर्धारित हैं। इस तय किए गए मापदंड के अनुसार कॉस्मेटिक का कंपोजीशन तथा उसे निर्धारित तापमान में ही रखना चाहिए। चूंकि इन कॉस्मेटिक वस्तुओं का निर्माण केमिकल से होता है, इसलिए इनके रख रखाव का मापदंड भी ड्रग एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट 1940 के तहत ही तय किया गया है। जिसके तहत उसके तापमान के अनुरूप ही इन कॉस्मेटिक वस्तुओं को रखने का प्रावधान है। इसके अलावा इनकॉस्मेटिक के मैन्यूफैक्चरिंग तथा एक्सपायरी डेट का भी ख्याल रखना चाहिए।
कोलकाता से आता है माल 
राजधानी की मुख्य सडक़ों और गलियों में बिकने वाले कॉस्मेटिक प्रॉडक्ट्स दिल्ली और कोलकाता से लाए जाते हैं। ब्रांडेड कंपनियों की पाउडर की कीमत जहां 100 रुपए होती है, वहीं इसकी कीमत 10-15 रुपए होती है। सस्ते के कारण लोग इसका इस्तेमाल करते हैं। यही वजह है कि जगह-जगह ठेले में सौंदर्य प्रसाधन के सामान बेचे जा रहे हैं। वैसे इसकी सबसे ज्यादा खपत ग्रामीण इलाकों में होती है।

Tuesday, January 5, 2016

महिला को फेसबुक पर अश्लील कमेंट करना पड़ा भारी,आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा। सोशल मीडिया फेसबुक पर एक युवक द्वारा एक महिला को अश्लील मैसेज व कमेंट करना उस वक्त भारी पड़ गया तब उक्त महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने भी इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार एक विवाहिता ने पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश करने पर कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फैसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर उसके फोटो अपलोड कर तथा उसके प्रति अश्लील कमेन्ट कर फैसबुक पर शेयर किये जा रहे है। जिससे वह मानसिक रूप से प्रताडि़त हो रही है तथा समाज में उसके चरित्र को कलुशीत किया जा रहा है।
जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला बाड़मेर के निर्देशानुसार थानाधिकारी गौरव अमरावत मय टीम दिलिपसिंह, कानि. लजपतसिंह, विद्याधर व कम्प्यूटर ऑपरेटर उदयसिंह द्वारा उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए अलग अलग नाम से फर्जी फैसबुक आईडी को बनाकर अश्लील फोटो व कमेन्टस् शेयर करने वाले शक्स अनुराग उर्फ अशोक पुत्र प्रेमचन्द जाति प्रजापत निवासी मेहमुदगंज, मकान नं. 08, गुर्जर बस्ती, टोंक को नोएडा, दिल्ली से दस्तयाब कर उसके कब्जा से लेपटोप व मोबाईल जिससे उक्त फोटो व कमेन्टर किये गये को बरामद किये गये। मुलजिम को अनुसंधान व पुछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया।

सर्व समाज ने दिया ज्ञापन

हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...