बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजा कस्बे में मां ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबशाहजी का धूणा प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से 13 गरबा नृत्य दलों ने भाग लिया। मंदिर के श्रद्धालु नेमाराम बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि एडवोकेट अरूण चौधरी,अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश प्रजापत,हनुमान चौधरी,सरपंच बाबुलाल प्रजापत,जिला प्ररिषद सदस्य तगाराम बारूपाल,पचपदरा के पूर्व सरपंच विजयसिंह,अजयसिंह राठौड,नरेश कुमार,भंवरसिंह,मानाराम चौधरी,जीवाराम माली,भरत भंडारी उपस्थित थे। बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव के दौरान ललेची माता गरबा मंडल समदड़ी,भादरिया गरबा मंडल समदड़ी,सूर्य गरबा मंडल बालोतरा,ब्राह्मणी माता गरबा मंडल बिठूजा,मां माजीसा युवा मंडल जसोल सहित अनेक गरबा मंडल के नृत्य कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढक़र एक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। गरबा नृत्य के दौरान मां भादरिया गरबा मंडल समदड़ी के कलाकारों ने नवदुर्गा व काला गौरा भैरूजी की झांकी जिवंत प्रदर्शन श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आयोजन समिति द्वारा सभी गरबा मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू पालीवाल ने किया। इस अवसर पर अयजसिंह खारवाल,रतनसिंह,राजू प्रजापत,नेमाराम प्रजापत,भंवरसिंह राजपुरोहित,पुखराज लौहार सहित सैकडो की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Followers
Saturday, October 19, 2013
गरबा महोत्सव में झलका उत्साह,देर रात थिरकें नृतक
बालोतरा। समीपवर्ती बिठूजा कस्बे में मां ब्राह्मणी माता मंदिर व खुबशाहजी का धूणा प्रांगण में शुक्रवार रात्रि में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया,जिसमें आस-पास के क्षेत्रों से 13 गरबा नृत्य दलों ने भाग लिया। मंदिर के श्रद्धालु नेमाराम बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव में मुख्य अतिथि एडवोकेट अरूण चौधरी,अध्यक्षता समाजसेवी मोहम्मद युसुफ भांतगर एवं विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश प्रजापत,हनुमान चौधरी,सरपंच बाबुलाल प्रजापत,जिला प्ररिषद सदस्य तगाराम बारूपाल,पचपदरा के पूर्व सरपंच विजयसिंह,अजयसिंह राठौड,नरेश कुमार,भंवरसिंह,मानाराम चौधरी,जीवाराम माली,भरत भंडारी उपस्थित थे। बौराणा ने बताया कि गरबा महोत्सव के दौरान ललेची माता गरबा मंडल समदड़ी,भादरिया गरबा मंडल समदड़ी,सूर्य गरबा मंडल बालोतरा,ब्राह्मणी माता गरबा मंडल बिठूजा,मां माजीसा युवा मंडल जसोल सहित अनेक गरबा मंडल के नृत्य कलाकारों ने भाग लेकर एक से बढक़र एक गरबा नृत्य की प्रस्तुतियां दी। गरबा नृत्य के दौरान मां भादरिया गरबा मंडल समदड़ी के कलाकारों ने नवदुर्गा व काला गौरा भैरूजी की झांकी जिवंत प्रदर्शन श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। आयोजन समिति द्वारा सभी गरबा मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजू पालीवाल ने किया। इस अवसर पर अयजसिंह खारवाल,रतनसिंह,राजू प्रजापत,नेमाराम प्रजापत,भंवरसिंह राजपुरोहित,पुखराज लौहार सहित सैकडो की तादाद में श्रद्धालु उपस्थित थे।
बालाजी ने लाड़ लड़ावें माता अंजनी . . .
एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या में देर रात तक भजनों पर झूमें श्रोता
बालोतरा। स्थानिय पुराना पादरू बस स्टेंड स्थित बालाजी मंदिर में शुक्रवार को श्री बालेश्वर महादेव ग्रुप के तत्वाधान में एक शाम बालाजी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भक्तराज मोहनलाल त्रिपाठी के सानिध्य में किया गया,जिसमें कई कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियों से देर रात तक समा बांधा।
भजन का आगाज भजन सम्राट प्रकाश माली ने गणपति वंदना के साथ किया,उन्होने गुरू महिमा के साथ भजन बालाजी ने लाड़ लड़ावे माता अंजनी ..,ठूमक ठूमक कर चाल भवानी ..,कसम राम की खाते हैं मंदिर वहीं बनाएंगे ..,महाराणा प्रतापत ..,सहित कई भजनों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। भजन गायक गजेंद्र अजमेरा ने भजन थारे पगे घुघरियां री माल भैरूजी लटियाला ..,वीर तेजाजी के भजनों की प्रस्तुतियां देकर श्रद्धालुओं को भक्तिरस से सरोबार कर दिया। भजन संध्या के दौरान मध्यप्रदेश की भजन गायिका माधुरी वैष्णव ने भजन घमड़-घमड़ गोटो घुमादे म्हारा बालाजी ..,आवणों पड़ेला भैरूजी थाने आवणों पड़ेला .., के साथ कलाकार भंवर गायणा ने भी कई भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान,नेता प्रतिपक्ष रतन खत्री,रमेश गुप्ता,अरूण सालेचा,पार्षद केवलचंद घांची,नैनाराम सुंदेशा,रावत माली,अमराराम आर सुंदेशा,सुरंगीलाल सालेचा,मोहम्मद युसुफ भांतगर,अरूण चौधरी,खेताराम प्रजापत,भाजपा नेता लक्ष्मण पंवार,ओमप्रकाश गहलोत,मांगीलाल गहलोत, छगनलाल सांखला,गौतम गहलोत,चौथाराम पंवार,सुरेश गहलोत,ओमप्रकाश पंवार,गोपाल गहलोत,ओमप्रकाश बी गहलोत,जोगेंद्र गहलोत,भावेश संदेशा,श्रवण गहलोत,गंगाराम गहलोत,गोपाल संदुेशा,महेंद्र गहलोत सहित हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे। इससे पूर्व मंदिर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया।
Friday, August 2, 2013
शैलेष लोढ़ा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ नाकोड़ा दर्शनार्थ पहुंचे
बालोतरा
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम वाह क्या बात है के एंकर तथा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार शैलेष लोढ़ा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ नाकोड़ा दर्शनार्थ पहुंचे। नाकोड़ा तीर्थ पर उन्होंने भगवान पाŸवनाथ व भगवान भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व लोढ़ा का माला व साफा पहनाकर ट्रस्टी मदन बोस, समाजसेवी ओमप्रकाश चौपड़ा, महेंद्र चौपड़ा, मुकेश सालेचा ने स्वागत किया। इसके बाद वापसी के दौरान वे बचपन के मित्र ओमप्रकाश चौपड़ा के निवास स्थान पर गए। जहां अपनी पुराने यादे ताजा की।
बालोतरा
सब टीवी पर प्रसारित होने वाले प्रोग्राम वाह क्या बात है के एंकर तथा तारक मेहता का उल्टा चश्मा के कलाकार शैलेष लोढ़ा शुक्रवार को अपने परिवार के साथ नाकोड़ा दर्शनार्थ पहुंचे। नाकोड़ा तीर्थ पर उन्होंने भगवान पाŸवनाथ व भगवान भैरव के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इससे पूर्व लोढ़ा का माला व साफा पहनाकर ट्रस्टी मदन बोस, समाजसेवी ओमप्रकाश चौपड़ा, महेंद्र चौपड़ा, मुकेश सालेचा ने स्वागत किया। इसके बाद वापसी के दौरान वे बचपन के मित्र ओमप्रकाश चौपड़ा के निवास स्थान पर गए। जहां अपनी पुराने यादे ताजा की।
वृक्ष हमारें जीवन का आधार : विश्नोई
वृक्ष हमारें जीवन का आधार : विश्नोई
गुरू जंभेश्वर छात्रावास में महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया पौधरोपण
बालोतरा। महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट के तहत गुरू जंभेश्वर छात्रावास में पौधरोपण किया गया। छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि पेड़ो से प्राणी मात्र को लाभ, पर्यावरण शुद्धि,वर्षा में बढ़ोतरी सहित अन्य गुणों के बारे में जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा की अध्यक्षता में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्र संरक्षक ओम बांठियां ने कहा कि पूरे बाड़मेर जिले में नीम एवं खेजड़ी के पेड़ लगाने के कार्य में हम सभी का सहयोग चाहते हैं। जो भी विद्यालय,सरकारी विभाग,संस्थाएं एवं ग्राम पंचायतें,जन प्रतिनिधि इस कार्य में हमारा सहयोग चाहते है उन्हें हम नीम के पौधे व खेजड़ी के बीज उपलब्ध कराने को तत्पर है। डॉ वडेरा ने पौधरोपण के पुनित कार्य में महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की। गुरू जंभेश्वर छात्रावास विकास समिति के सहयोग से छात्रावास परिसर के मैदान के चारों और नीम के पौधों का पौधरोपण मुख्य अतिथि आयुक्त जोधाराम विश्नोई,पार्षद पंचाणाराम चौधरी,डॉ फरसराम विश्नोई,पुनमाराम विश्नोई,छात्रावास विकास समिति सदस्य बुधाराम विश्नोई,किशनाराम विश्नोई,महेश विश्नोई,अशोक भंसाली,दलपत जैन,गौतम एम गुलेच्छा,महावीर छाजेड़ सहित महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्यों ने पौधरोपण किया। बुधाराम विश्नोई ने छात्रावास परिसर में किए गए पौधरोपण के लिए आभार व्यक्त करते हुए पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन का विश्वास दिलाया।

गुरू जंभेश्वर छात्रावास में महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया पौधरोपण
बालोतरा। महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट के तहत गुरू जंभेश्वर छात्रावास में पौधरोपण किया गया। छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि पेड़ो से प्राणी मात्र को लाभ, पर्यावरण शुद्धि,वर्षा में बढ़ोतरी सहित अन्य गुणों के बारे में जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा की अध्यक्षता में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्र संरक्षक ओम बांठियां ने कहा कि पूरे बाड़मेर जिले में नीम एवं खेजड़ी के पेड़ लगाने के कार्य में हम सभी का सहयोग चाहते हैं। जो भी विद्यालय,सरकारी विभाग,संस्थाएं एवं ग्राम पंचायतें,जन प्रतिनिधि इस कार्य में हमारा सहयोग चाहते है उन्हें हम नीम के पौधे व खेजड़ी के बीज उपलब्ध कराने को तत्पर है। डॉ वडेरा ने पौधरोपण के पुनित कार्य में महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की। गुरू जंभेश्वर छात्रावास विकास समिति के सहयोग से छात्रावास परिसर के मैदान के चारों और नीम के पौधों का पौधरोपण मुख्य अतिथि आयुक्त जोधाराम विश्नोई,पार्षद पंचाणाराम चौधरी,डॉ फरसराम विश्नोई,पुनमाराम विश्नोई,छात्रावास विकास समिति सदस्य बुधाराम विश्नोई,किशनाराम विश्नोई,महेश विश्नोई,अशोक भंसाली,दलपत जैन,गौतम एम गुलेच्छा,महावीर छाजेड़ सहित महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्यों ने पौधरोपण किया। बुधाराम विश्नोई ने छात्रावास परिसर में किए गए पौधरोपण के लिए आभार व्यक्त करते हुए पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन का विश्वास दिलाया।

वृक्ष हमारें जीवन का आधार : विश्नोई
गुरू जंभेश्वर छात्रावास में महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया पौधरोपण
बालोतरा। महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट के तहत गुरू जंभेश्वर छात्रावास में पौधरोपण किया गया। छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि पेड़ो से प्राणी मात्र को लाभ, पर्यावरण शुद्धि,वर्षा में बढ़ोतरी सहित अन्य गुणों के बारे में जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा की अध्यक्षता में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्र संरक्षक ओम बांठियां ने कहा कि पूरे बाड़मेर जिले में नीम एवं खेजड़ी के पेड़ लगाने के कार्य में हम सभी का सहयोग चाहते हैं। जो भी विद्यालय,सरकारी विभाग,संस्थाएं एवं ग्राम पंचायतें,जन प्रतिनिधि इस कार्य में हमारा सहयोग चाहते है उन्हें हम नीम के पौधे व खेजड़ी के बीज उपलब्ध कराने को तत्पर है। डॉ वडेरा ने पौधरोपण के पुनित कार्य में महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की। गुरू जंभेश्वर छात्रावास विकास समिति के सहयोग से छात्रावास परिसर के मैदान के चारों और नीम के पौधों का पौधरोपण मुख्य अतिथि आयुक्त जोधाराम विश्नोई,पार्षद पंचाणाराम चौधरी,डॉ फरसराम विश्नोई,पुनमाराम विश्नोई,छात्रावास विकास समिति सदस्य बुधाराम विश्नोई,किशनाराम विश्नोई,महेश विश्नोई,अशोक भंसाली,दलपत जैन,गौतम एम गुलेच्छा,महावीर छाजेड़ सहित महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्यों ने पौधरोपण किया। बुधाराम विश्नोई ने छात्रावास परिसर में किए गए पौधरोपण के लिए आभार व्यक्त करते हुए पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन का विश्वास दिलाया।
गुरू जंभेश्वर छात्रावास में महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत किया पौधरोपण
बालोतरा। महावीर इंटरनेशल द्वारा ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट के तहत गुरू जंभेश्वर छात्रावास में पौधरोपण किया गया। छात्रावास परिसर में आयोजित कार्यक्रम में नगर परिषद आयुक्त जोधाराम विश्नोई ने वृक्षों को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि पेड़ो से प्राणी मात्र को लाभ, पर्यावरण शुद्धि,वर्षा में बढ़ोतरी सहित अन्य गुणों के बारे में जानकारी दी। महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष डॉ जीसी वडेरा की अध्यक्षता में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में केन्द्र संरक्षक ओम बांठियां ने कहा कि पूरे बाड़मेर जिले में नीम एवं खेजड़ी के पेड़ लगाने के कार्य में हम सभी का सहयोग चाहते हैं। जो भी विद्यालय,सरकारी विभाग,संस्थाएं एवं ग्राम पंचायतें,जन प्रतिनिधि इस कार्य में हमारा सहयोग चाहते है उन्हें हम नीम के पौधे व खेजड़ी के बीज उपलब्ध कराने को तत्पर है। डॉ वडेरा ने पौधरोपण के पुनित कार्य में महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की ग्रीन इंडिय़ा प्रोजेक्ट की रूपरेखा प्रस्तुत की। गुरू जंभेश्वर छात्रावास विकास समिति के सहयोग से छात्रावास परिसर के मैदान के चारों और नीम के पौधों का पौधरोपण मुख्य अतिथि आयुक्त जोधाराम विश्नोई,पार्षद पंचाणाराम चौधरी,डॉ फरसराम विश्नोई,पुनमाराम विश्नोई,छात्रावास विकास समिति सदस्य बुधाराम विश्नोई,किशनाराम विश्नोई,महेश विश्नोई,अशोक भंसाली,दलपत जैन,गौतम एम गुलेच्छा,महावीर छाजेड़ सहित महावीर इंटरनेशनल के कई सदस्यों ने पौधरोपण किया। बुधाराम विश्नोई ने छात्रावास परिसर में किए गए पौधरोपण के लिए आभार व्यक्त करते हुए पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन का विश्वास दिलाया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
सर्व समाज ने दिया ज्ञापन
हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार को लेकर सर्व समाज द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन बालोतरा वफ्फ बिल के विरोध की आड़ में सुनिश्चित योजना...
-
आसोतरा ब्रह्मधाम के निकट अधेड़ की वाहन से टक्कर मारकर हत्या के मामले का खुलाशा रंग लाई बालोतरा पुलिस की मेहनत बालोतरा करीब एक पखवाड़े पूर्व...
-
होटल मे रंगरेलिया माना रहे युवक को पीटा बालोतरा शहर मे संचालित होटलो मे अब लगातार अनेतिक गतिविधिया बढ़ रही है। होटल संचालक लालच मे अपने होट...
-
लक्षकार समाज ने की विषेष वर्ग में शामिल करने की मांग लाखिणी योजना शुरू करवाने की भी मांग बालोतरा आज लखारा समाज बालोतरा के द्वारा अखिल भारती...
-
बालोतरा शहर मे लगतार चोरी की वारदाते बढ़ रही है। स्थानीय नेहरू कॉलोनी मे एक घर मे चोरो ने चोरी कर घर का एक एक सामान, कपड़े,बिस्तर,रसोई के साम...
-
समदड़ी ओमप्रकाश सोनी 9424532417 दो दिनों से एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रहा है। वीडियो के साथ वायरल हो रहे ऑडियो मे बताया जा रहा है कि एक यु...
-
समदड़ी समदड़ी कस्बे के गोर का चोक मे स्तिथ एक इ मित्र दुकान पर सीबीआई जोधपुर की टीम मे छापा मारकर दो सगे भाइयो को रेलवे की आईडी हेक कर ट...
-
बालोतरा सूरत से बालोतरा आ रही मल्लिनाथ ट्रैवेल्स की बस मे सांचोर के पास आरटीओ चेक पोस्ट् से आगे ट्रक की टक्कर के बाद आग लग गई। आग से बस व...
-
बालोतरा पचपदरा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए लूनी नदी में कोर्ट की रोक के बावजूद बजरी का खनन करने वाले लोगो के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की ...
-
बालोतरा दिन दहाड़े राशन दुकान से दर्जनभर गेहू के कट्टे चोरी, पुलिस पहुँच घटना स्थल बालोतरा बालोतरा मे नए बस स्टैंड क्षेत्र मे एक राशन की ...
-
बालोतरा बालोतरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही कार्यवाही कर 1.5 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त किया जब्त किया है । पुलिस ने आरोपी रेखाराम टापरा गांव के पन...